मकर संक्रांति एक ऐसा त्यौहार है जो हमारे देश के हर प्रान्त में किसी न किसी रूप में मनाया ही जाता है. पौष मास में जब सूर्य धनु राशि को छोडकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, अर्थात इस दिन से सूर्य की उत्तरायण की गति प्रारंभ हो जाती है. यह त्यौहार भारत के अलग -अलग हिस्सों में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है.
पंजाब और हरियाणा में यह लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है तो उत्तर-प्रदेश में इस त्यौहार में दान की प्रमुखता है जबकि इलाहबाद में यह माघ मेले के रूप में प्रसिद्द है. बंगाल में इस त्यौहार में स्नान के पश्चात तिल दान करने की प्रथा है . गंगा सागर मेले से हम परिचित हैं ही यह भी मान्यता है कि इसी दिन गंगाजी भागीरथ के पीछे पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते हुए सागर में जा मिली थीं.गंगा सागर में लाखों श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं. यह यात्रा पहले बहुत कष्टकारी होती थी और ऐसा कहा जाता है "सारे तीरथ बार बार गंगा सागर एक बार".
महाराष्ट्र में इस दिन लोग एक दुसरे को तिल गुड़ खिलातें है और तिल गुड़ देते समय बोलते है "लिळ गूळ ध्या आणि गोड़ गोड़ बोला" मतलब तिल गुड खाओ और मीठा मीठा बोलो.
गुजरात और शेष भारत मैं भी आज के दिन बच्चे - बड़े सभी पतंग उड़ाने के लिए उत्साहित रहते हैं. आसमान में आज के दिन रंग बिरंगे पतंग उड़ते हुए जरुर दिखाई देंगे .
तमिलनाडु में इस त्यौहार को पोंगल के रूप में चार दिनों तक मनाया जाता है और त्यौहार का मुख्य उद्देश्य सूर्यदेव की आराधना करना होता है.
असम में इस त्यौहार को माघ बिहू के नाम से मनाया जाता है .
हमारे बिहार में भी मकर संक्रांति के दिन लोग भगवान को तिल गुड प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं और माताएं अपने बच्चो को तिल गुड देकर आशीर्वाद देती हैं.हमारे यहाँ तिल के अतिरिक्त भी विभिन्न तरह के लड्डू बनाये जाते हैं. यह रही मेरे हाथ से बनी लड्डू की तस्वीर ....
मकर संक्रांति के दिन हम देखते हैं कि भारत के हर हिस्से में कोई न कोई त्यौहार मनाया ही जाता है और छोटे बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इस तरह से हम भारत में "अनेकता में एकता" की झलक देख सकते है.एक बार फिर से आप सभी को मकर संक्रांति ,लोहड़ी ,बिहू ,पोंगल .....आदि त्योहारों की शुभकामनाएँ.
गुजरात और शेष भारत मैं भी आज के दिन बच्चे - बड़े सभी पतंग उड़ाने के लिए उत्साहित रहते हैं. आसमान में आज के दिन रंग बिरंगे पतंग उड़ते हुए जरुर दिखाई देंगे .
असम में इस त्यौहार को माघ बिहू के नाम से मनाया जाता है .
हमारे बिहार में भी मकर संक्रांति के दिन लोग भगवान को तिल गुड प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं और माताएं अपने बच्चो को तिल गुड देकर आशीर्वाद देती हैं.हमारे यहाँ तिल के अतिरिक्त भी विभिन्न तरह के लड्डू बनाये जाते हैं. यह रही मेरे हाथ से बनी लड्डू की तस्वीर ....
22 टिप्पणियां:
आपको भी बहुत बहुत शुभकामनाएं....बहुत अच्छा चित्रण किया है ..
आपको भी लोहड़ी ,बिहू ,पोंगल .....आदि त्योहारों की शुभकामनाएँ.
यही एक पर्व है जिसकी तारीक सुनिश्चित रहती है .सूर्य पर्व जो ठहरा .बहु उपयोगी तिल और गुण सेहत और और रोग प्रति रोध दोनों के लिए अच्छा है .वैसे भी यह वेला ही संक्रमण काल की है .बधाई आपको भी .
आपको भी बहुत बहुत शुभकामनाएं!
सुंदर वर्णन , सुंदर चित्रण
शुभ मकर संक्रांति
सुंदर विवरण है त्योहार का. मकर संक्रांति की आपको भी बहुत बधाई.
शुभकामनाएँ.
मकर संक्रांति त्योहार का रोचक विवरण और सुंदर चित्रावली मनभावन है।
बहुत अच्छी पोसट .. आपके इस पोस्ट से हमारी वार्ता समृद्ध हुई है .. आभार !!
प्रिय रेखा जी
पुरे देश के विभिन्न तरीको को संक्षेप में उजागर कर --संक्रांति को महा संक्रांति बना ही दिन है !यह स्नान , दान - पुन्य और खान - पान की उत्तम पर्व है ! मुझे तो यह पर्व आते ही कराहे की चुड़े की तिलवे की याद आ ही जाती है ! आप सभी को मकर संक्रांति और पोंगल की ढेर सारी शुभ कामनाएं !
संयोग से,इसी दिन मेरा जन्मदिन भी होता है।
मकर संक्रांति अपने देश का प्रमुख त्यौहार है जो पूरे देश को एक सूत्र में बांधता है ... बहुत ही लाजवाब और दिलचस्प जानकारी जुताई है आपने ... धन्यवाद इस लेख के लिए ..
सुन्दर चित्रों के साथ रोचक विवरण... मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभ कामनाएं !
बहुत सुंदर जानकारी दी है...देर से ही सही मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ|
सुन्दर चित्रों के साथ रोचक विवरण|
बहुत ही रोचक और सुन्दर जानकारी प्रस्तुत की है आपने.
आपके हाथ के लड्डुओं को देखकर खाने को
दिल मचल रहा है,रेखा जी.
अनुपम प्रस्तुति के लिए आभार जी.
सुन्दर चित्रों....रोचक विवरण
14 जनवरी से सम्बंधित सभी पर्व,पारम्परिक मिष्ठान्न का विस्तृत विवरण हो गया, वाह !!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.....
गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
thanks for sharing
karmasangsthan pepar pdf
karmasangsthan pepar
good clik here
Karmasangsthan
Karmasandhan today
Latest career
एक टिप्पणी भेजें