स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

शनिवार, 4 जून 2011

बाबा रामदेव का अनशन

बाबा रामदेव का भ्रस्टाचार और काले धन  खिलाफ अनशन शुरू हो चुका है.


 इस अनशन को अपार जन समर्थन भी मिल रहा है.


 सरकार ने बाबा को अपने हिसाब से  मनाने की कोशिश तो बहुत की लेकिन बाबा नहीं माने. 


 यु पी ए के कई नेता बाबा को मनाते मनाते हार गए.

प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह  ने भी मनाने की कोशिश की तो  बाबा थोड़े आश्वासन से खुश तो हुए पर पूरे नहीं.

बाबा ने प्राणायाम का जोड़ लगा कर सबकी छुट्टी कर दी.

बाबा तो अन्ना के शुरू किए भ्रस्टाचार के अभियान को आगे बढाकर अन्ना से भी आगे निकल गए .








19 टिप्‍पणियां:

SANDEEP PANWAR ने कहा…

आप का धन्यवाद ऐसी बेहतरीन फ़ोटो देने के लिये,
आपसे उम्मीद है कि आगे भी ऐसी ही फ़ोटो व जानदार बाते देती रहेंगी,
बाबा ने कर दिया कमाल, हर जगह ये ही है धमाल,

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

अति प्रभावशाली ....
आपने अपने कार्टून चित्रों के माध्यम से बहुत सारी सच्चाइयाँ उजागर कर दीं ....
बाबा का भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन वास्तव में अभूतपूर्व है , हम सभी को अपना सर्वोत्तम सहयोग देना चाहिए |

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

कार्टून के माध्यम से बहुत बढ़िया सन्देश दिया है आपने
बहुत खूब

Shikha Kaushik ने कहा…

bahut shandar prastuti .badhai .

Shikha Kaushik ने कहा…

Rekha ji -i have given your blog link on my blog''ye blog achchha laga ''.my blog's URL is ''http://yeblogachchhalaga.blogspot.com .have a nice day .

Shalini kaushik ने कहा…

ye blog achchha laga par aapke blog ka sahi varnan kiya hai.bahut achchha blog hai aapka.

Hemant Kumar Dubey ने कहा…

रेखा जी, बहुत अच्छा सजोया है अपने बाबा और भ्रष्टाचार पर| कुछ मनमोहन जी के कार्टूनों ने मुश्कुराने पर मजबूर कर दिया |

आज सुबह से ही मैंने जबसे सरकार की पुलिसिया दमनकारी कार्यवाही के बारे में पढ़ा और इन्टरनेट पर चित्रों को देखा है तब से अशांत हूँ अपने देश के भविष्य को ले कर | याहू न्यूज़ पर टिप्पणियाँ भी की हैं और एक नया ब्लॉग भी बनाया है- |

कृपया मेरे ब्लॉग पर आयें और अपनी राय दें|

Hemant Kumar Dubey ने कहा…

भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग - अन्ना हजारे, बाबा रामदेव और राजनीति

Jyoti Mishra ने कहा…

lovely...
I loved it.

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

रोचक, ऐसी प्रस्तुति पहली बार देखी।
बहुत बढ़िया तरीके से आपने इस पोस्ट को सजाया है, रेखा जी।
शुभकामनाएं।

upendra shukla ने कहा…

आपके ब्लॉग पर् आकर सचमुच बहुत अच्छा लगा !बहुत कुछ सीखा भी सुचमुच आपके लिखने की कला बहुत ही अच्छी है!और जो आपने बाबा रामदेव के बारे में कार्टून द्वारा समझाया बहुत अच्छा लगा ! आप लोग मेरे ब्लॉग पर् भी आये आने के लिए यहाँ क्लिक करे - "SAMRAT BUNDELKHAND" OR HA COMMENTS JARUR DENA KUCH ACCHA YA BURA LAGE TOH BHI BATANA

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

बहुत ही गजब गजब के कार्टून छांट कर प्रस्‍तुत किये हैं। बधाई।

---------
बाबूजी, न लो इतने मज़े...
चलते-चलते बात कहे वह खरी-खरी।

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

पहली बार आपके ब्लॉग पर आई. कित्ते सुन्दर कार्टून और बातें भी मजेदार...बधाई.


___________________

'पाखी की दुनिया ' में आपका स्वागत है !!

Bharat Bhushan ने कहा…

बढ़िया सारांश दिया है गतिविधियों का. मज़ेदार

Unknown ने कहा…

बहुत बढ़िया सन्देश.गजब

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

nice blog

संजय राणा ने कहा…

आदरणीय रेखा जी , आपने मेरे ब्लॉग पर आकार मुझे मेरी भाषा के प्रति सचेत किया वैसे माफ़ी चाहता हूँ परन्तु कभी कभी में ऐसा हो जता हूँ क्यूंकि राष्ट्रप्रेम की आग बहुत है इन आँखों में इसीलिए मैं हमेशा आभारी हूँ आपका जो आपने मुझे मेरी गलती से अवगत करवाया , आपका बहुत आभार !

virendra sharma ने कहा…

इस खूब सूरत प्रस्तुती पर यही दुआ निकलती है दिल से -तुम जिओ हजारों साल ,साल के दिन हों पचास हज़ार .

केवल राम ने कहा…

ऐसा सार्थक प्रस्तुतीकरण ...!