महाबलेश्वर मंदिर के पास में ही पंचगंगा मंदिर है. वहां पर भी हमें कैमरा बंद रखना पड़ा. बाहर के दृश्य तो आप भी देख सकते है.
इस मंदिर में एक साथ यहाँ की पांच प्रमुख नदियों (कोयना , कृष्णा,वीणा ,गायत्री,सावित्री ) का पवित्र जल एक जगह मिलता है . इस पवित्र जल का काफी महत्व है. इस जल की संयुक्त धारा को ही पंचगंगा कहते है.गूगल की कृपा से हमें अन्दर के कुछ दृश्य भी प्राप्त हुए है.आप भी आनंद उठाइए .
अगले दिन हम लोग पंचगनी की ओर गए . सबसे पहले रास्ते में हमने फलों का जूस ,जैम,शरवत इत्यादि बनाने वाली एक स्थानीय फेक्ट्री को बाहर से देखा . उसके बाद हम पारसी प्वायंट पहुंचे .
यहाँ पर एक और आकर्षण केंद्र था.
अंत में हम लोग पंचगनी पहुंचे जहाँ घोडा गाड़ी से हमने वहां के नज़ारों का आनंद उठाया . यहाँ एक बार फिर हमें जबरदस्त हवा का सामना करना पड़ा. पंचगनी महाबलेश्वर के मुकाबले समुन्द्र तल से कम उंचाई पर है इसीलिए यहाँ मौसम थोडा खुला हुआ था.
वहां पांडवों के पदचिन्ह भी देखने को मिले .पदचिन्ह के बाद का चित्र पांडवों की गुफा के बाहर का है. पांडवों की सी गुफा के अन्दर आज एक रेस्टोरेंट चल रहा है. जहाँ गुप्प अँधेरे में बैठ कर लोग खा भी रहे थे. उनको देखने के बाद मैंने मन ही मन सोचा कि ये लोग क्या खा रहे है इन्हें भी पता है क्या ? गुफा के अन्दर जाने के लिए भाड़े पर टोर्च भी मिल रहा था पर हमने बाहर से ही गुफा को नमस्कार कर लिया .
हमारे इन चित्रों के माध्यम से आपने भी महाबलेश्वर और पंचगनी के मनमोहक दृश्यों का आनंद जरुर उठाया होगा तो आपकी भविष्य की महाबलेश्वर और पंचगनी की यात्रा के लिए अभी से शुभकामनायें .
19 टिप्पणियां:
बहुत की शानदार यात्रा रही है,
ये वाली उतने ही शानदार जोडी के भी फ़ोटो है,
गुफ़ा कैसे रह गयी।
नयना भिराम सौन्दर्य को आपके होने ने और भी चार चाँद लगाए लगा अपने ही परिवार की कोई एल्बम देख रहें हैं ,बिलकुल अपने पण का एहसास .सुन्दर वृत्तांत एक एक तस्वीर बोलती बतियाती है .पारिवारिक स्पर्श ने यात्रा को नए आयाम दिए .शुक्रिया सांझा करने के लिए .
गुफा के भीतर जाकर देखना चाहिए था ...जल की बूँदें शिव अभिषेक करती दिखाई देती हैं ....अँधेरा तो खूब होता है फिर भी !
बहुत सी यादें ताजा हुई इन चित्रों के साथ !
घर बैठे मुफ्त की सिर कराने हेतु धन्यवाद.
Bahut hi Sunder chitra...... Thanks for sharing
वाह बहुत सुन्दर चित्र...काफी अच्छी यात्रा रही...
लगा हम भी घूम लिए...
बहुत-बहुत धन्यवाद ........
आपके माध्यम से पवित्र और दर्शनीय स्थलों के भ्रमण का सुख मुझे भी मिल गया ...
बहुत सुन्दर चित्र ...........मनमोहक
कमाल के चित्र खींचे हैं ...इन्हें देख कर सबका मन महाबलेश्वर पंचगनी जाने को करेगा...रोचक वर्णन भी साथ में चार चाँद लगा रहा है...वैसे खोपोली, जहाँ मैं रहता हूँ इन दिनों महाबलेश्वर से कम खूबसूरत नहीं है...
नीरज
आपने तो महाबलेश्वर का दृश्य दिखाकर मन मोह लिया।बहुत ही भक्तिमयी हृद्वय की स्वामीनी हैं आप,मेरी ढेर सारी शुभकामना।माँ की कृपा बनी रहे आप पर।,बधाई।
अच्छा बताया। कभी जाना हुआ तो आपका स्मरण आएगा।
अच्छे दृश्य/अच्छी तस्वीरें.
महाबलेश्वर की तस्वीरों को देखना सुखद रहा।
बहुत ही शानदार यात्रा वर्णन चित्रों के साथ| धन्यवाद|
तस्वीरें देखकर इस जगह की अपनी यात्रा की यादें ताजा हो गईं........
शुभकामनाएं आपको
इस ब्लॉग पर आना वाकई सुखद लगा |शुभकामनायें
आपने बिना टिकट सचित्र यात्रा करवा दी साथ मे भोजन का विनोद दुआ जैसे जायका भी चखवा देतीं तो मामला और भी जम जाता
दृश्य तो वाकई मनमोहक लगे. :)
बहुत सुन्दर चित्र .....मनमोहक....काफी अच्छी यात्रा रही...
बहुत सुंदर जगह है ..इतने नजदीक होने के बावजूद भी मैं आज तक यहाँ न जा सकी ...आप-के कारण यहाँ के दर्शन हो गए ...
एक टिप्पणी भेजें