अक्षय तृतीया का दिन एक पवित्र दिन है और यह बैसाख शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाता है. इस पुरे के पुरे दिन को ही शुभ दिन माना जाता है . आज अक्षय तृतीया है और आप सभी लोगो को अक्षय तृतीया की शुभ कामनाए.
हिंदु धार्मिक मान्यताओ के अनुसार भगवान विष्णु ही सृष्टि के रक्षक और पालक है और आज का दिन भगवान विष्णु का ही दिन है. आज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परुशराम का जन्म दिन भी मनाया जाता है.
त्रेता युग का प्रारंभ आज से ही हुआ था और आज ही के दिन माता गंगा का भी अवतरण पृथ्वी पर हुआ है. हिंदी में अक्षय का अर्थ है जो कभी नष्ट नहीं होता है . इसलिए आज के दिन किये गए दान पुण्य का अवश्य फल प्राप्त होता है एवं कोई भी नया कार्य जो आज प्रारंभ किया गया हो उसमे सफलता और उन्नति का होना अनिवार्य है . आज के दिन प्रारंभ किये गए कार्य सौभाग्यशाली और सफल होते है .इसलिए आज बहुत से लोग सोने के गहने- जवाहरात भी खरीदते है .
आज के दिन का विशेष महत्व है इसलिए अक्षय तृतीया आप लोग मनाये जरूर . एक बार फिर से आप सभी को अक्षय तृतीया और परुशराम जयंती की शुभकामनाए .
1 टिप्पणी:
चौबीस घंटे का शुभ मुहूर्त चल रहा है . सभी को अक्षय तृतीया की शुभ कामनाए.
एक टिप्पणी भेजें