स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

शनिवार, 30 अप्रैल 2011

मतलब जेल में सुरंग .......?

अब अफगानिस्तान सरकार को यदि कहीं सुरंग बनाने की आवश्यकता होगी तो वह तालिबान को भी ठेका दे सकती है . आखिर क्यों न दे उनमे इतना हूनर जो है . अब ३६० मीटर लम्बा सुरंग वो भी चुपचाप तो कोई अनुभवी कंपनी ही खोद सकती है . पर ठेका मिलने में एक अड़चन ये है की उस सुरंग से ४७६ कैदी भाग निकले ..
इसका मतलब जेल में सुरंग .......?



अब कैदियों के साथ यदि अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे . उनके मनोरंजन का ध्यान नहीं रखेंगे तो वे तो भागने की सोचेंगे ही. तालिबान ने साफ़ कहा कि उनके लोगों ने रात ग्यारह बजे  से निकलना शुरू किया और सुबह तक ४७६ लोग बाहर आ गए .साथ साथ ये भी कहा कि  इनमें से 106 तालिबान कमांडर हैं जबकि बाकी मामूली सैनिक हैं. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में पांच महीने का समय लगा .

लेकिन सुना है कि इस जेल में कैदियों और जेल कर्मचारियों के बीच माहौल काफी दोस्ताना था. सुना है वहां के कैदियों के पास में मोबाईल फोन भी थे . बड़े कैदियों के पास अपनी कोठरिया बदलने के लिए चाभियाँ भी थी. 

कोई टिप्पणी नहीं: